Monday, 28 January 2019

निशा जामवाल और डिटेल फ़ाउंडेशन ने अविकसित गावों जोड़ने का उठाया बीड़ा.


निशा जामवाल ने डिटेल् फाउंडेशन के संस्थापक योगेश भाटिया के लिए सुक में एक लंच और पैनल डिस्कशन आयोजित किया डिटेल फाउंडेशन के पहल  40 करोड़ भारतीयों और अविकसित गांवों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। निशा जामवाल और योगेश भाटिया के साथ अनु मलिक, रंजीत, मृणालिनी देशमुख, अनूप जलोटा, अमृता रायचंद और एमी बिलिमोरिया ने अपनी उपस्थिति दर्शायी।

No comments:

Post a Comment