Friday, 25 October 2019

महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर डॉ.अनिल काशी मुरारका और एम्पल मिशन की स्वछता मुहीम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के १५० वीं जयंती पर  डॉ.अनिल काशी मुरारका और उनकी टीम एम्पल मिशन ने गोरेगांव पूर्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान डॉ. अनिल काशी मुरारका ने कहा, “स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का यह एक शानदार अवसर था। एक बेहतर कल के लिए, हमें अपने शरीर, आत्मा और वातावरण को साफ करने की आवश्यकता है इसकि अहमियत दर्शाने के लिये हमारे महात्मा एक दीपस्तंभ है यह कहा  जाये तो गलत नही होगा।

No comments:

Post a Comment